दुमका: कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का शुभारंभ
जामा: प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के कुण्डाडीह गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कुण्डाडीह यज्ञ स्थल प्रांगण से आरंभ होकर यह कलश शोभायात्रा मचाडीह होते हुए टेपरा नदी से जलभर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा। यज्ञ समिति कुण्डाडीह द्वारा आयोजित यह श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा आम लोगों के लिए भी बहुत खास रहा। इस कलश यात्रा में मुख्य कथावाचक श्री रामविलाश शास्त्री जी महाराज उनके पीछे सैकड़ो की संख्या में युवती महिलाएं श्रद्धालु माथे पर कलश लिए शोभा यात्रा में शामिल थे।
गांव के हटिया परिसर मैदान में भागवत कथा को लेकर भव्य और आकर्षक पंडाल बनाया गया है जहां हजारों भक्तों को बैठने की व्यवस्था की गई है। कलश यात्रा के उपरांत दोपहर में महाप्रसाद वितरण किया गया। सैकड़ो लोगों ने बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सदस्य ने बताया कि कथा प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से प्रभु की इच्छा तक प्रतिदिन भागवत कथा का आयोजन होना है। रविवार को भागवत महात्म्य के साथ कथा आरंभ हो गई और 7 अप्रैल 2024 को रासलीला के साथ कथा समाप्त हो जाएगी। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को सफल बनाने के लिए पंचायतवासी के प्रबुद्ध लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बेहतर ढंग से इसका आयोजन हो इसके लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस मौके पर आयोजक समिति के सभी सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे