दुमका: आज से चुटोनाथ में बलि पूजा बन्द
दुमका: जामा प्रखंड स्थित दुमका से महज आठ किलोमीटर दुरी पर पश्चिम दिशा में स्थित चुटोनाथ शिव पार्वती मंदिर एवं चुटोपाहड़ी बाबा व चुटो पहाड़ यात्रियों के लिए धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रुप में काफी प्रसिद्ध है। चुटोनाथ सप्ताह चड़क पूजा कमिटि के अध्यक्ष संजय राय की अध्यक्षता में बैठक किया। बैठक में कहा गया कि पहली अप्रैल से 22 अप्रैल 2024 तक बलि पूजा बन्द रहेगा। सात अप्रैल को ढाक आगमन नौ अप्रैल को बनेशवर बाबा का आगमन एंव गांव भ्रमण प्रारम्भ, 13 अप्रैल2024 को रात्रि जागरण एंव भजन मेला तथा बाबा चुटोनाथ महादेव का पूजन समारोह, 14 अप्रैल 2024 को (एक दिन के लिए) एकाह बलि पूजा एंव पहाड़ ठाकुर पूजा समारोह, 21 अप्रैल को अष्टमंगला एकाह बलि पूजा, 23 अप्रैल 2024 को दशहरा बलि पूजा आरम्भ इसके बाद नित दिन के तरह चलते रहेगा। चुटोनाथ आने वाले श्रद्धालु मंदिर में भोलेनाथ व पार्वती का पूजन उपरांत यहाँ के रमणीक दृश्यों के साथ साथ चुटो पहाड़ एवं यहाँ के प्राकृतिक छटाओ का भी आनन्द लेते हैं। चुटोनाथ क्षेत्र में युं तो सालोभर यात्रियो व पर्यटकों का भीड़ लगी रहती है।लेकिन पहली बैसाख मास के चड़क पूजा में काफी भिड़ रहती है।तथा उस दिन आस पास के सैकड़ों भक्त नियम पुर्वक रह कर आग मे टपना, जलती हुई अंगार मे कुदना, कटरंगनी के कांटे पर लेटना आदि हैरत अंगेज कारनामा दिखाते है। पहला बैसाख को काफी भिड़ रहता है देखने के लिए। चड़क पूजा के अवसर पर मेला भी लगता है। प्रशासनिक व्यवस्था भी अच्छा रहता है।उस दिन सैकड़ो बकरे तथा मुर्गा कि बलि दि जाती है।
नवयुवक समिति चुटोनाथ द्वारा बैठक आयोजित किया गया । बैठक में प्रारंभ से अंत तक देख रेख करने के लिए कमिटी का गठन किया गया। मौके पर शिवशंकर मरांडी, निर्मल राय, धाने मरांडी, अरुण राय, सरोज पांडे, कृष्णा नन्द पांडे, पशुपति राय, अनोज राय, विनय मरांडी ,जितन मरांडी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे