देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने किया 100 साड़ी का वितरण

देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आज मधुपुर के सिमरा प्रखंड के दोगी गांव मथुरापुर में बड़ी संख्या ललीत हरलालका, कोलकाता के सौजन्य से महिलाओं के बीच साड़ी वितरण की गई। इस दौरान उपस्थित लगभग 100 जरुरतमंद मातृशक्ति को साड़ी दी गई। इस दौरान महिलाओं ने मारवाड़ी सम्मेलन को धन्यवाद दिया।
मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष शिवकुमार सर्राफ ने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा हम लोग लगातार प्रत्येक महीने कुछ-न-कुछ सेवा कार्य करते रहते हैं। चाहे ठंडा में कम्बल वितरण हो, गर्मी में प्याऊ, कुष्ठ आश्रम में भोजन, ओल्ड होम में भी जरुरतमंद लोगों के बीच सामग्री वितरण करना, गरीब बच्चों को पढ़ने में मदद करना इत्यादि कुछ-न-कुछ कार्य सम्मेलन के द्वारा किया जाता है।


जिलाध्यक्ष विमल खेतान ने कहा कि देवघर जिला मारवाड़ी सम्मेलन सेवा भाव के कार्य आगे भी करती रहेगी। चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे किसी प्रकार की क्षेत्र में हो लगातार जनता के बीच मारवाड़ी समाज हर समय सहयोग के लिए खड़ा रहेगा।
साड़ी वितरण के दौरान में शिव सर्राफ, विमल खेतान, सचिन सुल्तानिया, प्रमोद खोवाला, अनील झुनझुनवाला, पंकज मोदी, राहुल मिश्रा, सौरभ सिंह, बासुदेव यादव एवं समाज के कई लोग इस उपस्थित थे।