दुमका: शिव नगरी बाबा बासुकीनाथ धाम में पांच दिवसीय गंवाली पूजा संपन्न
शिवनगरी बासुकीनाथ में पांच दिवसीय गंवाली पूजा धूमधाम से सोमवार को संपन्न हो गया। गुरुवार से प्रारंभ हुए पांच दिवसीय गंवाली पूजा जिसे चैती गंवाली पूजा कहा जाता है, को प्रत्येक वर्ष परंपरागत रुप से नेम निष्ठा से नगर निवासियों द्वारा मनाया जाता है। इसमें पांच दिन तक नेम निष्ठा से काली मंदिर और दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर संध्या काल में घी के दीपक जलाकर महिलाएं देवी भक्ति गीत गाती है । इसमें काली मंदिर के पूजारण पर काली माता आती हैं और अंतिम दिन पूजारण (चटिया) गांव की परिक्रमा करती है। पूजारन के ग्रुप में कई भक्तिन महिलाएं रहती हैं। इस गंवाली पूजा का उद्देश्य बासुकीनाथ के नगर निवासियों को आगत प्राकृतिक विपदाओं से रक्षा करना होता है। इस में चटिया ढोल बाजे एवम दर्जनों महिलाओं के साथ लगभग दस से बारह गांव की भ्रमण करती है और शहर परिक्रमा के दौरान अपने भक्तों के बीच अपना आशीर्वाद बांटती है। इस तरह वार्षिक गंवाली पूजा संपन्न होती है।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा