दुमका: विद्यालय में लगातार चोरी से शिक्षक परेशान
बासुकीनाथ: जरमुंडी थाना क्षेत्र के हरिपुर कैराबनी मुख्य मार्ग में स्थित उ.प्रा.वि. भलसुमिया माछीटांड में बीते रात चोरों ने विद्यालय के लगभग सभी समानो जैसे चावल 50 किलो, दाल, मध्याह्न भोजन बनाने का बर्तन (डेग कड़ाही ढक्कन गैस चुल्हा भरी हुई गैस सिलेंडर बाल्टी) टेबुल पंखा, कुर्सी, थाली, बायोमेट्रिक मंत्रा, आदि समानों को चोरों ने ले उडे। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि विद्यालय का ताला टुटा हुआ है तब अन्य लोगों व विद्यालय के शिक्षक को जानकारी दी।
इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि हमारे विद्यालय में चोरी की यह तिसरी बड़ी घटना है चोरों ने अन्य समानों के साथ साथ चावल को नहीं छोड़ा, इससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे काफी प्रभावित होंगे, वर्तमान समय में विद्यालयों में SA- II की परीक्षा चल रही है ऐसे में विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनना आवश्यक है और चोरों ने मध्याह्न भोजन का चावल सहित सभी समानों को ले उडे है। इससे विद्यालय के शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
घटना की जानकारी विद्यालय के सचिव राजेश कुमार राय (सहायक अध्यापक) ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जरमुंडी को टेलिफोनिक माध्यम से दिया तथा अग्रेतर कार्रवाई की मांग की।
बताते चलें कि इस प्रकार की विद्यालय में चोरी की घटना की समाचार अक्सर पढने को मिल ही जाती है इससे छोटे छोटे अध्ययनरत बच्चें पर काफी बुरा असर पड़ता है, इसकी रोकथाम हेतु प्रशासन को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन