दुमका: अपर समाहर्ता ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण
जामा: जिले के अपर समाहर्ता राजीव कुमार ने मगंलवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जामा प्रखंड अंतर्गत बेदिया एवं चिगल पहाड़ी पंचायत के एक दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्र में उपलब्ध, बिजली, पानी रैम्प, शौचालय, साफ सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चीगल पहाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुधानी 1, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदिया सहित कई मतदान केंद्र शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता श्री कुमार ने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया और केंद्र के प्रभारी शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होने बताया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर आंशिक तौर पर कमी पाई गई जिन्हें दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। खास तौर पर शौचालय की उपलब्धता एवं साफ सफाई में कमी पाई जिसे दो दिन के अंदर दुरुस्त करने और प्रयाप्त पेयजल व्यवस्था, शौचालय में पानी और पंखे बल्ब आदी जरूरी सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर कनीय अभियंता अनिकेत गुप्ता एवं सबंधित पंचायत सचिव प्रभारी शिक्षक आदी मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे