देवघर: कचहरी परिसर में स्थाई प्याऊ का उद्घाटन
दिनांक 05.04.24 को देवघर शहर के कचहरी में चैतवदी एकादशी श्याम भक्त इच्छा मृत्यु प्राप्त घनश्याम दास जी गाड़ियां की पुण्य तिथि पर एक स्थाई प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस प्याऊ के दानदाता कोलकाता के सुप्रसिद्ध उद्योगपति समाज सेवी शरद जी केडिया ने केडिया नथमल जी सावित्री देवी ट्रस्ट के नाम पर बनवाया और इसे बनवाने में मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष शिव सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि शहर में पहला स्थाई पंसाला शमशान घाट में बनवाया गया दूसरा स्थाई पंसाला देवघर सदर अस्पताल में और यह तीसरा स्थाई पंसाला का उद्घाटन आज 05/04/2024 को कचहरी परिसर में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बालेश्वर प्रसाद सिंह, वरीय अधिवक्ता अमर सिंह, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन अधिवक्ता संघ के सचिव श्री कृष्णा धन खवाड़े, उपाध्यक्ष मुकेश पाठक, मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष विमल खेतान एवं उनके पदाधिकारी, शाखा अध्यक्ष श्रवण बथवाल एवं उनके पदाधिकारी एवं सदस्य गण, अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अशोक सर्राफ एवं उनके सहयोगी, राजेश मोदी, महिला सम्मेलन अध्यक्ष मंजू अग्रवाल एवं उनके सहयोगी, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय पदाधिकारी सचिन सुल्तानिया मारवाड़ी, युवा मंच के अध्यक्ष केशव चौखनी एवं उनके सहयोगी गण, अधिवक्ता कमलेश तुलस्यान, चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि केसरी, श्री श्याम कीर्तन मंडल के अध्यक्ष विनोद सुल्तानिया, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव पंकज मोदी एवं उनके सहयोगी, मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव अशोक दायमा, समाजसेवी रीता चौरसिया, सुशील सर्राफ, सुरेश जैन, प्रमोद खोवाला, संतोष गुड़गुटिया, अशोक गुडगुटिया, महेश भालोटिया, अधिवक्ता रतन कपूर, अशोक राय, अतुल एवं सैकड़ो की तादाद में अधिवक्ता गण एवं मारवाड़ी समाज के सदस्य गण मौजूद थे। मंच संचालन अधिवक्ता सह मारवाड़ी सम्मेलन के जिला सचिव राजकुमार शर्मा ने किया ।
प्रांतीय उपाध्यक्ष ताराचंद जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्था जाड़े में जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल वितरण गर्मी में अस्थाई शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्याऊ खोलती है सदर अस्पताल में ₹-5/- में रोटी सब्जी खिलाई जाती है। वस्त्र वितरण, रक्तदान शिविर एवं श्रावण मास में अलग-अलग ढंग से कांवरिया बंधु की सेवा की जाती है। उन्होंने प्रमंडलीय उपाध्यक्ष को धन्यवाद दिया कि संथाल परगना के 6 जिले में ऐसा कार्यक्रम होना चाहिए।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह जी ने मारवाड़ी सम्मेलन एवं प्रमंडल सह उपाध्यक्ष शिव सराफ को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और अमर सिंह ने भी अपने संबोधन में संस्था एवं सभी पदाधिकारी के उज्जवल भविष्य की कामना की अधिवक्ता संघ के सचिव कृष्ण धन जी ने कहां की यहां पानी की बहुत ही ज्यादा जरूरत थी यह बहुत ही अच्छा प्रयास हुआ है इसके लिए मैं दिल से मारवाड़ी समाज एवं शिव सराफ जी का आभारी हूं।