दुमका: ईद एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
जामा थाना परिसर में सोमवार को ईद, चड़क पूजा एवं रामनवमी पर्व को लेकर थाना प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि संवेदनशील जगहों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। जहाँ पहले कोई घटना हुई है वहां गश्ती दल नियुक्त किये जायेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले पर नजर रखी जायेगी उनको चिन्हित किया जायेगा। सोशल मीडिया के एडमिन अपने अपने वाट्सएप ग्रुप पर नजर बनाये रखेंगे। अन्यथा एडमिन पर भी कार्यवाही की जा सकती है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब थाना को सूचित किया जाय। धार्मिक स्थलों पर भी विशेष रूप से नजर बनाये रखने का अनुरोध थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों से किया। बैठक में बारी बारी से सभी सदस्यों से सुझाव भी लिये गये।
मौके पर डॉ. आलोक कुमार, एसआई सतीशचंद्र राय, राजेन्द्र यादव, जिप सदस्य कालेश्वर सोरेन, अजितेश राय, प्रेम कुमार साह, इन्द्रकांत यादव, उमा यादव, सत्तार खां, गौतम कुमार, सुभाष मंडल, चंद्रकांत मंडल, सुकदेव ठाकुर, संजय राय, शंकर मिर्धा, गुड्डू पंडित, महेन्द्र मांझी सहित शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे