दुमका: लकड़ापहाड़ी आश्रम में शत चंडी महायज्ञ का हुआ आयोजन
जामा प्रखंड के सरसाबाद पंचायत अंतर्गत इंदुमयी आश्रम लकड़ापहाड़ी में पांच दिवसीय श्री श्री 108 शत चंडी महायज्ञ का आरंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा में आसपास के ग्रामीण श्रद्धालूओं ने हिस्सा लिया। आश्रम के महंत राजीव शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय महायज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ यज्ञ का ध्वजारोहन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है। रविवार को बेलभरण, हवन एवं हर संध्या सं में बांग्ला बाउल गान का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को पत्रिका प्रवेश पूजन, विशेष श्रृंगार पूजन एवं संध्या भगवती जागरण किया जायेगा। मंगलवार को बाबा भोलेनाथ और पांचूआ बाबा का रुद्राभिषेक एवं दोपहर से अखंड संकीर्तन बुधवार को यज्ञ की पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा। इसके अलावे नव निर्मित मंदिरों में माँ काली, माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती, राम दरबार, पार्वती एवं राधा-कृष्ण के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा।
इस यज्ञ को सफल बनाने में ग्राम प्रधान प्रीतम जायसवाल, शैलेन्द्र राय, राजीव जायसवाल, काजल मुखर्जी, अमित सेन, बिकास भंडारी, आकाश, अंकुर, प्रथम जायसवाल, छितिज जायसवाल, माहि कृष्णा, सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे