दुमका: विशुआ पर्व पर बाबा बासुकीनाथ को लगा सत्तू, गुड़, दही एवं आम का भोग
बासुकीनाथ: चैत्र मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि शनिवार के दिन विशुआ संक्रांति पर्व पर प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार बाबा बासुकीनाथ को चना का सत्तू, गुड़ दही एवं आम का भोग विधि विधान से लगाया गया। बाबा बासुकीनाथ के अलावे माता पार्वती, माता काली सहित मंदिर परिसर में अन्य देवी देवताओं को भी मंदिर प्रबंधन के द्वारा सत्तू, गुड़, दही एवं आम का भोग लगाया गया। बाबा बासुकीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सदाशिव पंडा एवं विदकारी सौखी कुंवर ने अपने घर में नेम निष्ठा से तैयार चने का सत्तू को अन्य भोग सामग्री के साथ बाबा बासुकीनाथ को समर्पित किया।
इस मौके पर गणेश झा उर्फ बोंगा बाबा, संजय झा, विवेक पंडा विभूति भूषण तिवारी, उज्ज्वल झा, गुड्डू तिवारी, पलाश झा बंटी, जनमेजय झा, पारो पंडा, ब्रज झा, भाटुल बाबा, मृत्युंजय पांडेय, मंदिर फुलधरिया मुन्ना राव, नरेश राव, केशव राव, टेस्का राव, विधिकर शोखी कुंवर, फुलेश्वर कुंवर, ज्योतिष कुंवर, मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष चंद्र राव, मदन झा, बृजेश झा, रविन्द्र मोदी, मंदिरकर्मी कपिलदेव पंडा, गौतम राव, उदय मंडल, गुड्डू ठाकुर सहित पंडा-पुरोहित, धरनार्थी सहित मौजूद थे।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा