देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: 16 अप्रैल को बाबा मंदिर के प्रांगण में कला प्रवाह कार्यक्रम का आयोजन


संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) एवं बाबा बैद्यनाथ धाम – बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति महोत्सव मंदिर महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत कला प्रवाह कार्यक्रम का आयोजन बाबा मंदिर के प्रांगण में देवी शक्ति चिता भूमि मंदिर के सामने दिनांक 16 अप्रैल को आयोजित हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि 51 शक्ति पीठ में से 1 शक्ति पीठ चिता भूमि शक्ति पीठ भी है जो बाबा बैद्यनाथ के मंदिर प्रांगण में स्थित है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर कुल 7 शक्ति पीठ पर मां की आराधना में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होना है। इस अवसर पर भक्ति संगीत, नृत्य, गायन और वादन कल सायं 5.30 बजे से आयोजित है। भक्त गण बाबा और मां के दरबार में कला प्रवाह का आनंद लेंगे। 7 स्थानों में से मां कामाख्या मंदिर, गुवाहाटी , महालक्ष्मी मंदिर, कोल्हापुर ,महाराष्ट्र, ज्वाला जी मंदिर, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, अम्बा जी मंदिर, बनास काठ मंदिर, गुजरात, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, त्रिपुरा, हर सिद्धि मंदिर, उज्जैन , मध्य प्रदेश एवं चिता भूमि शक्ति पीठ , बाबा मंदिर देवघर में दिनांक 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होना है।
दिनांक 16 अप्रैल सायं 5.30 बजे से भक्तिमय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन है जिसका आनंद भक्तगण उठा पाएंगे। शक्ति भूमि भारत की उपासना देश के नामी कला साधक करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय संयोजक अभिषेक सूर्य ने एवं पूरे कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजय कुमार चौधरी ने दिया।