देवघर (शहर परिक्रमा)

सांदीपनी पब्लिक स्कूल में रामनवमी उत्सव की धूम

दुःखी साह रोड ,स्थित सांदीपनि पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी के बच्चों ने बड़े हर्षोल्लाह से मनाया राम जन्मोत्सव। सभी बच्चे लाल या केसरिया वस्त्र पहनकर और बजरंगी पताका लेकर विद्यालय पहुंचे थे। कुछ बच्चे राम, लक्ष्मण,सीता और हनुमान की वेशभूषा में आए थे।
सजे वेशभूषा के बच्चों ने मिलकर स्टेज पर राम दरबार लगाया व अन्य बच्चों ने राम जी के जन्म के उपलक्ष्य में “भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या हितकारी।
हर्षित महतारी, मुनि मनहारी अद्भुत रूप निहारी ।।
गीत पर तालियां बजाकर राम जन्मोत्सव का स्वागत किया।


उसके पश्चात प्राचार्य कंचन मूर्ति ने बच्चों को रामनवमी के बारे जानकारी दी तथा बताया कि- कैसे भगवान राम विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य रखकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम बने ।
अगर हम सब भी उनके जीवन से सीख लेकर अपने जीवन में उतारे तो जीवन स्वर्ग और समाज खुशहाल हो जाएगा।
उसके बाद बच्चे राम जी और हनुमान जी के गाने और भजन पर तालियां बजा कर झूमे और नृत्य भी किया। कुछ बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और पूरा विद्यालय प्रशाल” जय सियाराम” की जय घोष से गूंज उठा।
बच्चे उत्सव मना कर काफी आनंदित थे और उनमें एक नया जोश दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्री प्राइमरी की शिक्षिकाएं रिया, निशि ,अंजलि, सुप्रीता, खुशबू, मीनाक्षी, विशाखा, पूजा, अर्चना, सुशीला, वैष्णवी ,मीतू और अन्नु आदि का सराहनीय योगदान रहा।