कोडरमा: डीएवी पब्लिक स्कूल में शुरू हुई नई शिक्षा नीति के आधार पर भर्ती
डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा में सीबीएसई के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति 2020 लागू कर दिया गया है। शिक्षकों को अब शिक्षित होने के साथ साथ अन्य गतिविधियों को संपन्न कराने के लिए निपुण होना अनिवार्य हो गया है। डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी नई दिल्ली योग्य और प्रतिभाशाली शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया कि कोडरमा में पीजीटी जीव विज्ञान और वाणिज्य शिक्षक , टीजीटी रसायन शास्त्र और अंग्रेजी, पीआरटी गणित ,अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, फाइन आर्ट्स एवम नर्सरी शिक्षक जो गणित और अंग्रेजी में विशिष्टता रखते हों कि आवश्यकता है। इन पदों के लिए उन्हें ही योग्य माना गया है, जिन्होंने डीएवी द्वारा आयोजित पहला फेज कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास की हो। इसके लिए आवेदन पत्र 16 अप्रैल 2024 से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक https://forms.gle/sjHNVJMeWVqanAr59 इस लिंक पर भरे जा सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए विद्यालय का वेबसाइट davkoderma.com पर विजिट करें। आवेदन करने के बाद परीक्षार्थियों को डेमो क्लास और साक्षात्कार में शामिल होना होगा। योग्य और बहुमुखी प्रतिभा से सम्पन्न शिक्षक जो सीबीएसई के करिकुलम के अनुसार पढ़ा सके का चयन किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि डीएवी पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में दशकों से अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं। यहॉं के प्राचार्य, शिक्षक और सभी कर्मचारियों का चयन डीएवी सीएमसी नई दिल्ली द्वारा होता है।