दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: मतदाता जागरूकता हेतु कई कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन

लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो,हर एक योग्य मतदाता 1 जून 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग करें।जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे के निदेश पर स्वीप कोषांग द्वारा प्रतिदिन पूरे जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
प्रत्येक दिन जिला स्तर पर बनाये गए स्वीप कैलेंडर के अनुसार खेल प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। लोकतंत्र में एक वोट के महत्व से भी अवगत कराया जा रहा है।
इसी क्रम में स्वीप कोषांग द्वारा एटीएम, ई रिक्शा, विभिन्न प्रतिष्ठानों में मतदान की तिथि, मतदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज सहित मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई पोस्टर का अधिष्ठापन किया गया। इस पोस्टर के माध्यम से ई रिक्शा में सफर करने वाले, एटीएम में निकासी के लिए जाने वाले मतदाताओं को मतदान से संबंधित कई जरूरी जानकारी प्राप्त होगी।


स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों ने ई रिक्शा के चालक से कहा सफर करने वाले सभी यात्रियों को 1 जून 2024 को अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान करने के लिए कहें। उन्हें बताएं कि प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान कर सकते हैं। लोकतंत्र के महत्योहार में सभी भाग लें इसके लिए आप सब भी आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

रिपोर्ट- आलोक रंजन