दुमका: शिवनगरी बासुकीनाथ में वार्षिक नवरात्रि महा संकीर्तन प्रारंभ
प्रसिद्ध शिवनगरी बासुकीनाथ में वार्षिक नवरात्रि हरिनाम महा संकीर्तन बुधवार राम नवमी से प्रारंभ हो गया है। जो चैत्र शुक्लपक्ष नवमी (रामनवमी) से प्रारंभ होकर वैशाख महीने के कृष्णपक्ष द्वितीया तक नौ दिन तक चलेगा।
बासुकीनाथ मंदिर के कीर्तनशाला में नवरात्रि तक लगातार हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे का भजन तक चलेगा। हरिनाम संकीर्तन को लेकर कीर्तनशाल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य राम दरबार की प्रतिमाएं विधि विधान से स्थापित की गई हैं। नवरात्रि कीर्तन को लेकर बासुकीनाथ मंदिर एवं कीर्तनशाल को भव्य और आकर्षक रुप से सजाई गई हैं। बासुकीनाथ कीर्तनशाला में संपन्न हो रहे नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन का इतिहास कई दशकों पुराना है।
इस संकीर्तन में बासुकीनाथ के सभी नगर निवासियों सहित आसपास के दर्जनों गांव के भक्तजन श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आगमन होता है। जो कीर्तन में भी भाग लेते हैं। कीर्तनशाला में कीर्तन देखने आए सभी श्रद्धालुओं को कीर्तन समिति द्वारा प्रसाद वितरण किया जाता है। श्रद्धालुओं की श्रद्धा देखते ही बनती है। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ साथ बाहर से बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण करने आने वाले सैकड़ों श्रद्धालु भी कीर्तनशाला में रामदरबार में अपनी आस्था प्रकट करने के साथ हरिनाम संकीर्तन भी करते हैं।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा