देवघर (शहर परिक्रमा)

राहुल गांधी का देवघर एयरपोर्ट पर महागठबंधन के नेताओं ने किया स्वागत

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है। वहीं अब दूसरे चरण की चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेतागण का दौरा और प्रचार तेजी पकड़ रहा है।

इसी क्रम कांग्रेस पार्टी नेता और स्टार प्रचारक राहुल गांधी बिहार राज्य के भागलपुर में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा के लिए निकले थे। इसी क्रम में उनकी फ्लाइट देवघर एरपोर्ट पर उतरी जहां से पुनःराहुल गांधी हेलीकॉप्टर के माध्यम से भागलपुर के निकले और सभा उपरांत पुनः उनकी हेलीकॉप्टर देवघर एरपोर्ट पर पहुंची जहां से वे दिल्ली के लिए निकल गए। वहीं देवघर एरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत और अभिवादन के लिए मौके पर पार्टी विधायक प्रदीप यादव, इरफ़ान अंसारी, गोड्डा लोकसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी दीपिका सिंह पांडे, जिला अध्यक्ष डॉ उदय प्रकाश, बिससूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, राजद नेता सह पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय कु शर्मा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी से सभी की औपचारिक मुलाक़ात थी, चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। बहरहाल एयरपोर्ट पर महागठबंधन के नेताओं के साथ गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी दीपिका सिंह पांडे की उपस्थिति आई एन डी आई गठबन्धन के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है। बताते चलें कि गोड्डा लोकसभा अंतर्गत चार विधानसभा में वर्तमान में महागठबंधन दल के दो विधायक और राज्य के कैबिनेट में दो मंत्री है। मौके पर प्रत्याशी दीपिका पांडे के साथ प्रदीप यादव और इरफ़ान की मौजूदगी यह दिखाने का प्रयास किया कि सब कुछ ठीक है।