देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: शत प्रतिशत मतदान के लिए चिकित्सक भी आए आगे, मतदान करने वाले मरीजों को चिकित्सीय परामर्श में 100 रुपये छूट देने की घोषणा

सुदृढ लोकतंत्र की स्थापना के लिए चिकित्सक आगे आए हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए देवघर में चिकित्सकों की एक बैठक आयोजित हुई। आईएमए (Indian Medical Association) द्वारा आयोजित बैठक में देवघर के बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने भाग लिया। देवघर आईएमए के अध्यक्ष डी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई निर्णय मतदान और मतदाताओं के प्रति लिया गया।

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से निम्नलिखित निर्णय लिये गये

समाज, मरीज एवं उनके परिजनों को जागरूक करने के लिए आई. एम.ए देवघर के सभी चिकित्सकों के पर्चे पर चुनाव में निश्चित मतदान कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का संदेश रहेगा। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि जिन मरीज़ों की उंगलियों पर मतदान का निशान होगा, उन्हें चुनाव के बाद एक सप्ताह तक परामर्श शुल्क में प्रति मरीज़ 100 रुपये की छूट दी जाएगी।

आई एम ए देवघर सभी मतदाताओं से इस लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील करती है। बहुत ही लम्बे संघर्ष और कई बलिदानों के बाद प्राप्त मतदान के अधिकार का उपयोग निश्चित ही होना चाहिए। इस बैठक में आई एम ए देवघर के करीब 50 चिकित्सक सपरिवार उपस्थित थे।