देवघर: भारत विकास परिषद्, देवघर शाखा ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव
23 अप्रैल 2024 की संध्या 6.30 से 9 बजे तक भारत विकास परिषद, देवघर शाखा ने एक अलग ही अंदाज में श्री हनुमंत जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया।
आर्ट ऑफ लिविंग के प्रसिद्ध प्रशिक्षक निशांत जी के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम अद्भुत और स्मरणीय रहा। वीरता, बुद्धि और प्रेमपूर्ण भक्ति के सम्मिश्रण हनुमान जी के जन्मोत्सव को लयबद्ध करने का उनका अंदाज निराला रहा। ठीक संध्या 7.15 बजे गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के श्रीमुख से पूरे विश्व में ऑनलाइन हनुमान चालीसा पाठ से जोड़कर उन्होंने पूरे वातावरण को झंकृत कर दिया और पाठ के बाद सहज ध्यान से सबके अवचेतन चित्त को हनुमान जी से एकाकार कर दिया। अजेय अमर हनुमान जी को स्मरण कर नारायण और श्री हनुमंत के भजनों, चैत्र पूर्णिमा के शुभ दिवस पर गुरु पूजन और ध्यान योग के साथ पुष्पांजलि सबकुछ निराला था और सबके मन को असीमित ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
भजन और संगीत व्यक्ति को ब्रह्मांड के चेतना से जोड़ता है। यह वह लय है जो ब्रह्मांड से व्यक्तिगत चेतना की ओर, असीम से सीमित की ओर बहता है और भीतरी शांति, समता और आनंद में एकाकर हो जाता है।
कार्यक्रम के पश्चात परिषद के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने निशांत जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों और अतिथियों को साधुवाद दिया। उन्होंने शानदार और समर्पित आतिथ्य के लिए परिषद के ऊर्जावान और समर्थ सदस्य श्रीमती रागिनी जी और संजीत सिंह जी के प्रति विशेष आभार जताते हुए कहा कि आपका आतिथ्य सबके दिलों को छू गया।
संघ के जिला कार्यवाह राजेश प्रसाद और जिला प्रचारक नीरज कुमार तथा देवघर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स के अपर निदेशक सिद्धार्थ राय की उपस्थिति से कार्यक्रम और भी गरिमामय बन गया। इस अवसर पर परिषद के संरक्षक डॉ. सुनील सिन्हा, सचिव पुष्पा सिंह, संगठन सचिव एस पी भुईयां बिलास, वित्तसचिव रंजीत बरनवाल, प्रकाश चंद्र सिंह, प्रीति कुमारी, विनीता मिश्रा, रागिनी कुमारी, अभय कुमार, डॉ. राजेश राज, प्रशांत कुमार सिन्हा, बिपिन मिश्रा, सोमेश दत्त मिश्रा, संजीत सिंह, प्रिंस सिंघल सहित आर्ट ऑफ लिविंग के कई सदस्य और आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे।