देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: इनरव्हील क्लब द्वारा सौंदर्यीकरण कार्यक्रम के तहत किया गया वृक्षारोपण


आज दिनांक 24 अप्रैल 2024 को इनर व्हील क्लब, देवघर की अध्यक्ष सारिका शाह के नेतृत्व में शहर का सौंदर्यीकरण विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। जिसमें लोहे का बाड़ा लगाकर पौधा रोपण किया जा रहा है। इनमें से ही एक स्थान बैद्यनाथ जलसार पार्क के पास है, जहां आज पौधारोपण किया गया। पौधारोपण सलूजा टीएमटी बार के सौजन्य से किया गया है।
इस स्थल पर पहले कूड़े का अंबार था जिसकी सफाई कराई गई और यहां करीब 100 फीट की लंबाई में लोहे का बाड़ा लगाया गया है ताकि पौधारोपण के पश्चात पौधों को जानवरों से बचाया जा सके ।
सलूजा गोल्ड द्वारा ही पौधों के रखरखाव की भी जिम्मेवारी ली गई है।
नगर निगम द्वारा जलसर पार्क के पास यह जगह सुनिश्चित की गई थी जिसे इनरव्हील ने अपने प्रयास से सौंदरीकरण करवाने का निश्चय किया और उसे आज अमली जामा पहनाया जा सका।
इसके तहत आज वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य शहर की सुंदरता के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करना है। अभी पृथ्वी दिवस सप्ताह चल रहा है, और पृथ्वी को बचाने की पहल के तहत” पेड़ लगाओ धरती बचाओ” का संदेश देते हुए यह कार्य किया जा रहा है ताकि पृथ्वी एवं उस पर रहने वाले जीवों को ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।इसके अलावा सारे बाड़े में स्वच्छता एवं पौधारोपण पर स्लॉगन्स भी लगाये गये है।

इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे जैसे एरिका और चीन पाम तगड़ अड़हुल के फूल और कामिनी के हेज लगाए गए हैं जो आने वाली पीढियो के लिए एक स्वच्छ और हरा भरा वातावरण सुनिश्चित करेंगे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान देवघर नगर निगम के सिटी मैनेजर मृणाल कुमार उपस्थित थे तथा इनर व्हील की सचिव अर्चना भगत, पी पी रश्मि रंजन झा, पी पी रेखा सिंघानिया, पी पी रूपा छावछड़िया, सदस्य रेणु सिंघानिया एवं प्रीति अग्रवाल का सहयोग रहा। इसके अलावा बबलू जी उपस्थित थे ।
इस पहल के माध्यम से इनर व्हील और नगर निगम पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने की उम्मीद करती है। अध्यक्ष सारिका ने नगर निगम तथा सलूजा गोल्ड को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया की शहर को सुंदर बनाने में इनर व्हील को सहयोग मिला ।
उक्त जानकारी क्लब एडिटर कंचन मूर्ति साह ने दिया।