कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी की प्रीति एवं पृथ्वी राष्ट्रीय स्तर पर हुए पुरूस्कृत

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया,कोडरमा के दो विद्यार्थी प्रीति कुमारी और पृथ्वी राज यादव को महात्मा हंसराज की जयंती महोत्सव जो डीएवी पब्लिक स्कूल थर्मल कॉलोनी पानीपत हरियाणा में आयोजित हुआ था। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय खेलकूदों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले बच्चों को डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया। डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2023 -24 में डीएवी कोडरमा के इन दो बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया । इस प्रतियोगिता में प्रीति कुमारी को 800 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक एवं 5100 सौ रुपए तथा 1500 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक एवं 5100 रुपए का चेक प्रदान किया गया। वहीं पर पृथ्वी राज यादव को 800 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक तथा 5100 रू का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार की तरफ से प्रीति कुमारी एवं पृथ्वी राज यादव को तथा उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी । साथ ही साथ विद्यालय के खेल शिक्षक उज्ज्वल घोष एवं अनिल कुमार को बच्चों की इस सफलता के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है। इन बच्चों के माध्यम से हमारे विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हुआ । उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में प्रीति कुमारी को दो स्वर्ण पदक मिले हैं जो हम सबके लिए बड़े ही गौरव की बात है । विद्यालय के बच्चे ऐसे ही हमेशा आगे बढ़ें और अपने विद्यालय , परिवार व देश का नाम रौशन करें यह हमारी शुभकामना है।
खेलकूद व्यक्ति को अनुशासित , स्वस्थ्य संयमित तथा गम्भीर बनाता है। बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों में भी अपना बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के सभी लोगों में हर्ष का माहौल है।