देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: जेईई मेंस 2024 के द्वितीय सत्र के रिजल्ट में गुरुकुल का छात्र फिर टॉपर

जेईई मेंस 2024 के द्वितीय सत्र का रिजल्ट जारी हो गया है। अभी तक अलग-अलग स्कूल और शिक्षण संस्थानों से छात्रों के रिजल्ट की जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें से गुरुकुल के आयुष बरनवाल एक बार फिर से देवघर के टॉपर बने हैं। आयुष बरनवाल प्रथम सत्र में ही 99.72 परसेंटाइल अंक प्राप्त करके शहर के टॉपर बने थे जेईई मेंस के द्वितीय सत्र में आयुष बरनवाल ने अपने परसेंटाइल को और सुधार और इस बार वह 99.76 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया। गुरुकुल की निदेशिका एकता मैम ने आयुष बरनवाल के रिजल्ट पर बहुत खुशी जाहिर की और कहा कि आयुष कक्षा 12 का ही छात्र है अभी तक उसका बोर्ड का रिजल्ट भी नहीं आया है उसके बावजूद भी उसका यह रिजल्ट बहुत ही उत्साहवर्धक है । आयुष देवघर कॉलेज में कक्षा 12 की पढ़ाई करता है । और आयुष ने कक्षा 10 की पढ़ाई सुप्रभा शिक्षा स्थली, देवघर से की थी । आयुष के ऑल इंडिया ओपन कैटिगरी रैंक 3925 हैं तथा आयुष के ओबीसी कैटेगरी में ऑल इंडिया रैंक 720 है ।

आयुष बरनवाल के साथ-साथ गुरुकुल के अन्य छात्रों का भी परसेंटेज काफी सम्मानजनक रहा है जैसे शांतनु कश्यप को 98.2 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुए अनुराग कुमार को 96.5 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुए अभिनव मालवीय को 94.8 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुए शिवम कुमार को 93.3 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुए l

गुरुकुल के इस रिजल्ट के संदर्भ में एकता मैडम ने कहा कि छात्रों के साथ-साथ गुरुकुल के शिक्षक रवि शंकर सर, विनय नारायण खवाड़े सर, देव सर, आशीष सर अशोक सर इत्यादि ने काफी मेहनत की थी।

उन्होंने मेंस में उत्तीर्ण सभी छात्रों को एडवांस के लिए अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त की ।