दुमका: 23 परीक्षा केन्द्रों पर यूजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा आज से शुरू, लगभग 26000 छात्र दिए परीक्षा
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में नामांकित यूजी सेमेस्टर-2 के छात्रों की परीक्षा गुरुवार से कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हो रही है। उक्त परीक्षा में वैसे छात्र-छात्राएं शामिल होंगे जिन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम के सत्र-2022-26 में नामांकन लिया है। एसकेएमयू के परीक्षा ओएसडी डॉ इन्द्रनील मंडल ने कहा परीक्षा का सफल आयोजन के लिए सभी विषयों को परीक्षा विभाग द्वारा कुल तीन ग्रुप में बाँट दिया गया है। ग्रुप ए में बॉटनी, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, फिजिक्स, जूलॉजी, जियोग्राफी, सोशियोलॉजी,मैथ, होम साइंस, म्यूजिक, स्टेटिस्टिक्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय को शामिल किया गया है जबकि ग्रुप बी में हिंदी, संताली, बंगाली, उर्दू, इंग्लिश, संस्कृत, पर्सियन, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, गांधियन थॉट, रूलर इकोनॉमिक्स, बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज, मेनेजमेंट विषय शामिल है और ग्रुप सी में इतिहास, एल एस डब्लू, फिलोसफी, पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी विषय को शामिल किया गया है।
आज प्रथम पाली में सुबह 10 से 1 बजे तक ग्रुप-ए के विषयों के छात्रों का मेजर पेपर-2 की परीक्षा हुई जबकि द्वितीय पाली में दोपहर 2 से 5 बजे तक ग्रुप-बी के विषयों के छात्रों का मेजर पेपर-2 की परीक्षा हुई।
बताते चले विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम का यह पहला बैंच है। उक्त परीक्षा आज से 11 मई 2024 तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयकुमार शाह ने कहा परीक्षा का सफल आयोजन के लिए विभागीय स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है। इस परीक्षा के लिए विभिन्न कॉलेजों में कुल 23 केंद्र बनाये गए है जिसमें लगभग 26000 परीक्षार्थी शामिल हुए।
रिपोर्ट- आलोक रंजन