दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: धूमधाम से बासुकीनाथ शिवनगरी में संपन्न हुआ वार्षिक नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन

बासुकीनाथ: रामनवमी से प्रारंभ हुए वार्षिक नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन का वैशाख कृष्णपक्ष द्वितीया तिथि को समापन हो गया। बासुकीनाथ मंदिर के कीर्तनशाला में वार्षिक नवरात्रि हरिनाम संकीर्तन का शुक्रवार को हर्षोल्लास के बीच संपन्न हो गया। शुक्रवार संध्या को कीर्तनशाला में स्थापित राम दरबार की सभी प्रतिमाओं को परंपरागत रुप से गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बासुकीनाथ के शिवगंगा सरोवर में विसर्जन किया गया।
मौके पर मौजुद श्रद्धालुओं ने अपने अश्रुपूरित नेत्रों से रामलला को विदाई दिया । शुक्रवार की सुबह जब नवरात्रि संकीर्तन की समापन हुआ तो कीर्तनशाला के बाहर दर्जनों श्रद्धालुओं ने भक्तों के बीच बताशे लुटाए और रंग गुलाल की जमकर होली खेला।
ज्ञातव्य हो कि बासुकीनाथ कीर्तनशाला में नवरात्रि अखंड हरिनाम संकीर्तन का इतिहास कई दशक पुराना है। इस कीर्तन में बासुकीनाथ के आसपास के गांवों के निवासी भी श्रद्धा एवम भक्ति पूर्वक बड़ी उत्साह से भाग लेते हैं।

रिपोर्ट- शोभाराम पंडा