देवघर: जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग का वर्कशॉप आयोजित
आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 शनिवार को डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज, जसीडीह के सभागार भवन में विश्वविद्यालय के निर्देश के आलोक में कैरियर काउंसलिंग का वर्कशॉप आयोजित किया गया। इस अवसर पर देवघर आईएएस अकादमी के बोर्ड्स आफ डायरेक्टर्स में नीरज नचिकेता सर, अमृत सर एवं रामकृष्ण सर ने छात्रों को कैरियर काउंसलिंग का उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
वर्कशॉप की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय प्रभारी डॉक्टर रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि करियर काउंसलिंग एक ऐसी सेवा है जो लोगों को अपना करियर शुरू करने बदलने या आगे बढ़ाने में मदद करती है।
मंच का संचालन करते हुए प्राध्यापक अनंत कुमार सिन्हा ने कहा करियर काउंसलिंग से कई लाभ प्रदान किया जाता है जिसमें आत्म खोज सूचित निर्णय लेना लक्ष्य निर्धारण कौशल विकास नौकरी बाजार में अंतर दृष्टि बायोडाटा और साक्षात्कार के साथ सहायता करियर परिवर्तन के दौरान समर्थन और आत्मविश्वास में वृद्धि शामिल है।
देवघर आईएएस अकादमी के नीरज नचिकेता सर ने छात्रों से उनके करियर के संबंध में पूछताछ की एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
अमृत सर ने देवघर आईएएस अकादमी के महत्व को बताते हुए इस वर्कशॉप में सभी छात्रों को पांच निशुल्क डेमो क्लास के लिए आमंत्रित किया।
देवघर आईएएस अकैडमी के निदेशक रामकृष्ण सर ने बताया की दिल्ली एवं महानगर एक मायाजाल है। उस स्तर की पढ़ाई अगर देवघर में मिल जाती है तो छात्रों को आर्थिक एवं स्थापना खर्चे में कोई व्यय नहीं करना पड़ेगा।
इस वर्कशॉप में गांधी विचार विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ किशोर कुमार झा, समाजशास्त्र की विभाग अध्यक्ष श्रीमती रीना राय, संगीत विषय की विभाग अध्यक्ष श्रीमती रजनी सिन्हा एवं इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती भावना भारती उपस्थित थी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ रामकृष्ण चौधरी अनंत कुमार सिन्हा इत्यादि ने भागीदारी निभाई।