देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: बारहवीं एवं ग्रेजुएट युवाओं के लिए कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनने का सुनहरा अवसर

जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में अब युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने शुरू हो गए हैं। यूएस बेस्ड मल्टीनेशनल कंपनी कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन एसटीपीआई में बीपीओ खोल रही है जिसमें इसी माह से 500 से भी ज्यादा बारहवीं और ग्रेजुएट युवक और युवतियों को कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव एवं अन्य पदों पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है। 2 मई से नियुक्ति हेतु एसटीपीआई जसीडीह में लगातार इंटरव्यू लिए जा रहे हैं ।इसी कड़ी में एसटीपीआई के अपर निदेशक सिद्धार्थ राय के आग्रह पर संप चैंबर ने युवाओं की सुविधा के मद्देनजर इंटरव्यू ड्राइव के अंतिम दिन देवघर टाउन में 7 मई 2024 को इंटरव्यू कराने का निर्णय लिया है।7 मई को सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक स्थानीय वायरे मॉल, द्वितीय तल, स्मार्ट बाजार में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। चैंबर के संयोजन में 7 मई को कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन के अधिकारी उक्त स्थल पर ही इंटरव्यू लेगी।
इससे पूर्व चैंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, महासचिव रितेश टिबरेवाल और कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल ने कल जसीडीह में एसटीपीआई के अपर निदेशक और कंपनी के जोनल हेड से कैंप की विस्तृत योजना की तैयारी बैठक की। संप चैंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बताया कि चैंबर देवघर में हो रहे औद्योगिक, आईटी एवं अन्य विकास और आगे आने वाली योजनाओं पर अपनी पैनी नजर रखते हुए इनके प्रगति में अपनी भागीदारी के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि जसीडीह स्थित एसटीपीआई तेजी से फंक्शनिंग की ओर बढ़ रही है और यहां लगभग 10 से भी ज्यादा कंपनियां आ चुकी है और यहां रोजगार के अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोगों को ज्यादा रोजगार मिल सके, इसके लिए चैंबर सतर्क है।