कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी कोडरमा में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में बच्चों ने दिखाई सहभागिता

डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा में पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिताओं में एल के जी से दूसरी कक्षा के बच्चों के बीच ऑनलाइन टियरिंग एण्ड पेस्ट प्रतियोगिता हुई । इसमें बच्चों ने अपनी कलात्मक व रचनात्मक प्रतिभा दिखाते हुए विभिन्न प्रकार के पेपरों से घर , फूल , छाता आदि विभिन्न सुंदर व आकर्षक डिजाइनों को बनाया। इसमें यूकेजी के दक्ष चौधरी, अंशिका राज, समाइरा कुमारी, वर्ग प्रथम से पुनीत, कृष्णा प्रसाद, प्रियांशु राज, सर्वोत्तम असीम मिंज, अनिकेत, रूही रंजन, मायरा वर्मा, प्रियल यादव, वर्ग द्वितीय से संगिनी मोदी, सान्वी सिंह,अवनी भदानी, आकर्षित, आरव कुमार, अनिक देव ने अपनी – अपनी क्रिएटिविटी को दिखाया।

वहीं पर तीसरी से पाँचवी कक्षा के चारों सदनों के बच्चों के बीच ऑनलाइन कविता पाठ का आयोजन हुआ। बच्चों ने रोचक व प्रेरणादायक कविताओं को प्रस्तुत किया। इसमें दयानंद सदन की अनुष्का एवं राजाराम मोहन राय सदन की प्रत्यांशा ने प्रथम स्थान, रामाकृष्ण सदन की कुमुद एवं राजा राममोहन राय सदन की आरोही गुप्ता ने द्वितीय स्थान तथा अविका विवेकानंद सदन एवं शिशु कुमारी रामाकृष्णा सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में निर्णनायक की भूमिका विद्यालय की शिक्षिका संध्या कुमारी एवं मुकेश कुमारी ने निभाई ।
कक्षा नवम से बरहवीं तक के बच्चों के बीच टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई जिसमें राजा राम मोहन राय सदन विवेकानंद सदन को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई ।


मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने ऑनलाइन सी सी ए में बच्चों की सहभागिता एवं रचनात्मकता व कलात्मक प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चे विद्यालय में अध्ययन के दौरान तो अपनी प्रतिभा दिखाते ही हैं ।साथ ही साथ घरों में रहकर भी ऑनलाइन क्रियाकलापों में बढ़ – चढ़कर भाग लेते हैं। यह हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है। इससे बच्चों के अभिभावकों का भी मनोबल बढ़ता है। हमें बच्चों का उचित मार्गदर्शन करना चाहिए।
ऑनलाइन क्रियाकलाप विद्यालय की शिक्षिका शिल्पी गुप्ता , लक्की पाठक , संध्या कुमारी एवं सीसीए इंचार्ज पीबी खडंगा की देख रेख में हुई।