दुमका: मतदाता जागरूकता को लेकर एनसीसी कैडेटों ने लिया संकल्प
दुमका: लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपने बेशकीमती मतों का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के एनसीसी कैडेटों ने रविवार को मुख्य अतिथि सह प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार एवं एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार झा के नेतृत्व में संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी कैडेटों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संकल्प लेते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपने बेशकीमती मत का प्रयोग करने के लिए हम अपने परिवार के मतदाता सदस्यों के अलावे आसपड़ोस के सभी मतदाताओं को जागरूक कर मतदान में भाग लेने के लिए निवेदन करेंगे।
जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के प्रभारी प्राचार्य बब्बन कुमार ने दुमकावासियो से मतदान के लिए पुरजोर अपील करते हुए कहा कि अपने देश एवं अपने नॉनिहालो के स्वर्णिम भविष्य के लिए सभी मतदाता 01 जून को लोकतंत्र के महापर्व मतदान के दिन सब काम छोड़कर पोलिंग बूथ पर जाकर अपने बेशकीमती मत का प्रयोग अवश्य करें।
श्री बब्बन ने कहा कि मतदान करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, अतः सभी मतदाता मतदान के दिन अपने बेशकीमती मत का प्रयोग अवश्य करें। हमारा एक एक मत बेशकीमती है। सभी मतदाता इस लोकतंत्र के सुंदर फूल हैं,अतः सभी मतदाता मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग कर अपने लोकतंत्र रूपी बगिया को सजाने का कार्य करे, ताकि हमारा लोकतंत्र सदा मीठी खुशबू बिखेरते रहे एवं हमारा देश एवं यहां के नागरिक विकास पथ पर सदा प्रगतिमान रहें। दुमकावासियो को मतदान के लिए अपील करते हुए एसोसिएट एनसीसी पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार झा ने कहा कि मतदाताओं का एक एक मत बेशकीमती है। अतः सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
डॉ. दिलीप ने उपस्थित एनसीसी कैडेटों को मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैडेट्स अपने दायित्वों को पूरा करते हुए अपने परिवार एवं आसपड़ोस के सभी मतदाताओं के साथ साथ सभी नए मतदाताओं को मतदान के लिए अवश्य जागरूक करें। डॉ. दिलीप ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए कहा कि सभी मतदाता 01 जून को मतदान के दिन पहले मतदान करें फिर कोई कार्य करें। डॉ. दिलीप ने कहा कि मतदान के प्रति सभी मतदताओं में अटूट निष्ठा होनी चाहिए। मतदान लोकतंत्र का एक महापर्व है जिसमें सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
संकल्प सभा एवं जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटस विष्णु कुमार, शुभम कुमार, श्रीधर झा, सत्यकान्त यादव, आरिफ अंसारी, उमेश कुमार यादव, प्रतीक प्रियांशु एवं अर्जुन महतो के अलावे कई एनसीसी कैडेटस मैजूद थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन