देवघर: मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत हैप्पी संडे का आयोजन
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कोषांग द्वारा इंडोर स्टेडियम के बाहर सड़क पर इनसीनर्जी ऐक्टिव द्वारा हैप्पी संडे का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान में युवा मतदाताओं के साथ साथ बच्चे, महिलाएँ एवं बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी ने योगा से कार्यक्रम की शुरुआत की जो की पतंजलि से आये अनुज जी एवं उनकी टीम ने सभी को योग के गुर सिखाए। तत्पश्चात् ज़ुंबा एवं डांस किया गया जो की डॉलफिन डांस के अजीत केशरी, रॉक एन रोल के शिक्षक गण, आदर्श सिंह, शिवंगी, आर्यन सभी ने मनमोहक नृत्य करवाया ।इसके अलावा गोल्ड जिम द्वारा सभी को फिटनेस की ट्रेनिंग दी गई। लोगों ने टग ऑफ वॉर का भी आनंद उठाया तो वहीं सभी ने नरेंद्र पंजीकरण की अगुवाई में पूरे सड़क को चित्र बनाकर भर दिया जो की बहुत ही मनमोहक था।
इन सबके अलावा इस कार्यक्रम में वहाँ मौजूद सभी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई तथा पहली बार वोट करने वाले युवाओं को मतदान करके अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की सिख दी गई तथा सभी से यह अपील की गई की सभी सबसे पहले मतदान फिर जलपान करें ।लोगों को जागरूक किया गया की इस बार वोटिंग एक जून को है और आईएसएसए बार लोग सुबह सात बजे से शाम तक वोट दे सकते हैं ।सभी से यह आग्रह किया गया की हम सभी का उद्देश्य देवघर ज़िला में सफलता पूर्वक एवं सत्प्रतिशत मतदान कराना है ,जिसमे सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है ।डिजिटल क्रिएटर मेघना एवं साक्षी ने भी सभी को मतदान के लिए जागरूक किया ।
आज हैप्पी सनडे में बच्चे काफ़ी खुश बाहर आ रहे थी तथा बच्चों ने खुली सड़क पर स्केट्स ,क्रिकेट ,साइकिलिंग का भी लुफ्त उठाया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवघर प्रशासन, स्वीप कोषांग के कर्मी, उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्रीमती सागरी बराल, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, स्वीप नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी पदाधिकारी विनोद कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवघर अनन्त ओझा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सारवां रजनीश कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।इसके अलावा सत्संग आश्रम के आचार्य बबायी दा के वॉलंटियर्स का विशेष सहयोग रहा जिसके तहत उन्होंने शंख मॉड पर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया तथा नींबू पानी, पेय जल, फल इत्यादि का वितरण किया। इसके अलावा केसरवानी तरुण सभा के सदस्यगण, क्लीन केयर सोसाइटी के सदस्य, आनंद साह, पीयूष जयसवाल, गोल्ड जिम के विवेक और उनके ट्रेनर, पुरन्दाह के प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिन्हा, विष्णु कुमार सिंह, सुधांशु शेखर, वार्ड पार्षद प्रेमानंद वर्मा, रणजीत सिंह इत्यादि का विशेष सहयोग रहा ।