देवघर: स्वीप के तहत वॉकाथन (मतदाता जागरूकता रैली) का हुआ आयोजन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने 07 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आयोजित #MainBhiElectionAmbassador अभियान से जुड़ने की अपील की
मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.05.2024 को स्वीप कार्यक्रम के तहत वॉकाथन प्रतियोगिता का आयोजन के.के.एन स्टेडियम में किया गया। इस दौरान वॉकाथन प्रतियोगिता के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में युवा मतदाताओं के साथ-साथ महिलाएं एवं बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने वॉकाथन प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों, जेएसएलपीएस की दीदियां, बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ, शिक्षकगण एवं पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव, 2024 के तहत 01 जून को देवघर जिले में मतदान की तारीख सुनिश्चित है। ऐसे में इसे लेकर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप के तहत कई प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, ताकि मतदाता अपने मताधिकार के महत्व को समझें और अपने घरों से निकलकर शत प्रतिशत मतदान करें।
साथ ही लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उदेश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #MainBhiElectionAmbassador अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि सात मई को शाम छह बजे से रात्रि आठ बजे के बीच सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संचालित कैंपेन में शामिल होकर चुनाव के महापर्व व मतदाता जागरूकता से जुड़े डिजिटल कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने में अपना सहयोग अवश्य सुनिश्चित करें। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने वॉकाथन प्रतियोगिता के माध्यम से जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि 01 जून मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान करना न सिर्फ हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारा फर्ज भी है। मताधिकार का प्रयोग कर हम अपने समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
आज आयोजित वाकाथन प्रतियोगिता के तहत के के एन स्टेडियम से इंडोर स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही इस दौरान Zumba Zone, Dance Zone, Tug of War, के साथ Act on Election Awareness जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जिलावासियों से 01 जून को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट और टोपी प्रदान किया गया।