दुमका: स्वीप कार्यक्रम सह प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जामा: प्लस टू उच्च विद्यालय जामा में शनिवार को प्रधानाचार्य अजीत कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक अविभावक मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें स्वीप कार्यक्रम सह प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु विद्यालय के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं पोषक क्षेत्र के अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा महामुनि किस्कू की उपस्थिति में मैट्रिक उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दिखायी। साथ ही 10 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में अपने वक्तव्य को रखा। सभी छात्र-छात्राओं ने स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे समाज को मतदान के महत्व से अवगत कराने का संकल्प लिया।
इन 10 छात्र छात्राओं में राहुल कुमार यादव 442 अंक, जुली कुमारी 441अंक, रोमन कुमार 435 अंक, निशा कुमारी 426, तब्बू कुमारी 415, तनिष्क माझी 412, सुमित कुमारी 407, सुशील कुमार सिन्हा 406, मंजू मुर्मू 405, रीना कुमारी 404 अंक प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के विज्ञान संकाय के 10 उत्कृष्ट छात्रों में पियूष आनंद ने 428 अंक, निलेश कुमार 420, जयराम पंडित 417, राकेश कुमार यादव 401, राजीव कुमार मंडल 395, सचिन कुमार दर्वे 389, शगुन कुमारी 386, अभिषेक कुमार 372 अंक, गौरव कुमार 372, देवराज 356 प्राप्त किया तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के कला संकाय के 10 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं में किरण कुमारी 399 अंक, विपुल कुमार 397, विष्टि शील 395 अंक, श्रीकांत कुमार 394, रिया कुमारी सील 394, अमित कुमार 393, रेखा कुमारी ने 386, हेमंत सील 385, स्वीटी कुमारी 380, विकेश राणा ने 380 प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बुलबुल कुमार का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
इसके साथ ही कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता से संबंधित विचारों को छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य विद्यालय के शिक्षक जीवन कुमार साह, शंभू भंडारी, शाकंभरी सरिता कुंदन, अनामिका कुमारी, प्रबोध सोरेन, नयन कुमार, अभिजीत दत्ता, मंजू मुर्मू, नीरज कुमार, मृत्युंजय कुमार ने किया।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे