देवघर: स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
मतदाताओं को जागरूक करने के साथ जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा हस्त निर्मित सामानों से कराया गया अवगत
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन जलसार पार्क में किया गया। इस दौरान आयोजित प्रदर्शनी में महिला मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग, युवा मतदाताओं के साथ बच्चों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसके अलावा शिक्षा विभाग व जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित सामानों का प्रदर्शन स्टॉल के माध्यम से किया गया, ताकि हर वर्ग के मतदाताओं को जागरूक करते हुए जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा हस्त निर्मित सामग्रियों से सभी को अवगत कराया गया।
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप के तहत जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, ताकि मतदाता अपने मताधिकार के महत्व को समझें और अपने घरों से निकलकर शत प्रतिशत मतदान करें। साथ ही लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उदेश्य से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #MainBhiElectionAmbassador अभियान से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि सात मई को शाम छह बजे से रात्रि आठ बजे के बीच सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर संचालित कैंपेन में शामिल होकर चुनाव के महापर्व व मतदाता जागरूकता से जुड़े डिजिटल कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने में अपना सहयोग अवश्य दे। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्रीमती सागरी बराल व उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 01 जून मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें।