देवघर: डीएवी भण्डारकोला में त्रिदिवसीय प्री रीजनल मैथमेटिकल ओलम्पियाड ट्रेनिंग शुरू
गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला में दिनांक 6 मई से प्री आरएमओ ट्रेनिंग की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य बलराम कुमार झा के दिशानिर्देशन में और झारखण्ड आर एम ओ के संयुक्त समन्वयक डॉ जे के सिंह के प्रशिक्षण के साथ हुई। इस ट्रेनिंग में क्लास 9 से 12 तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। इस सत्र में कुल 200 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। डॉ जे के सिंह ने बच्चों को गणित के सवालों को आसान तरीके से हल करने का तरीका बताया और परीक्षा में सफल होने के गूढ़ रहस्य को बताया। ज्ञात हो कि लगभग 15 वर्षों से डॉ जे के सिंह आर एम ओ की ट्रेनिंग करवा रहे हैं। कुछ पूर्ववर्ती छात्र भी स्कूल आकर ट्रेनिंग देते रहे हैं। स्कूल के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने बताया कि इस तरह की ट्रेनिंग विद्यालय में हरेक वर्ष होती है। इससे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों को जल्द से जल्द और आसान तरीके से हल करने में मदद मिलेगी तथा पाठ्य पुस्तक के अलावा इंडियन ओलम्पियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स की तैयारी करने में मदद मिलेगी और उनकी शैक्षणिक यात्रा को समृद्ध करने और उनके ज्ञान के आधार को व्यापक बनाने में हितकर होगी। इस ट्रेनिंग में स्कूल की ओर से प्रसून दासगुप्ता समन्वयक थे और विद्यालय के गणित विभाग का पूर्ण सहयोग रहा ।