देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: संप चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से एसटीपीआई में नियुक्ति हेतु साक्षात्कार शिविर का हुआ आयोजन

संप चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर में हो रहे औद्योगिक विकास में युवाओं के रोजगार के लिए सतर्क पहल कर रही है। जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में अब युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने शुरू हो गए हैं। यूएस बेस्ड मल्टीनेशनल कंपनी कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन एसटीपीआई में बीपीओ खोल रही है जिसमें बहुत जल्द 500 से भी ज्यादा बारहवीं और ग्रेजुएट युवक और युवतियों को कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव एवं अन्य पदों पर नियुक्ति की तैयारी चल रही है। 2 मई से नियुक्ति हेतु एसटीपीआई जसीडीह में लगातार इंटरव्यू लिए जा रहे हैं ।इसी कड़ी में आज 7 मई को संप चैंबर ने युवाओं की सुविधा के मद्देनजर स्थानीय वायरे मॉल, द्वितीय तल, स्मार्ट बाजार में साक्षात्कार कैंप का आयोजन किया। इस शिविर में आज लगभग 560 कैंडिडेट्स ने भाग लिया जिसमें कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन के अधिकारियों ने सबका इंटरव्यू लिया। चैंबर के महासचिव रितेश टिबरेवाल ने बताया कि उपस्थित सभी युवाओं का दो चरणों में साक्षात्कार कराए गए जिसमें प्रथम चरण में सभी कैंडिडेट का स्क्रीनिंग हुआ और उसमें से लगभग 300 कैंडिडेट का दूसरे चरण में इंटरव्यू लिया गया।

दूसरे चरण का इंटरव्यू कंपनी के जोनल हेड मनीष कुमार, एचआर मैनेजर काशीनाथ मिश्रा और ट्रेनिंग मैनेजर प्रियांकर साहा ने लिया। इंटरव्यू की समाप्ति के बाद कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन के जोनल हेड मनीष कुमार ने बताया कि जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसटीपीआई में शीघ्र ही बीपीओ का संचालन शुरू किया जाएगा जिसमें अगले 2 महीने के अंदर 500 से भी ज्यादा युवाओं को कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति होगी। एसटीपीआई देवघर के अपर निदेशक सिद्धार्थ राय ने बताया कि यहां का एसटीपीआई बहुत जल्द ही पूरी क्षमता के साथ कार्य करना शुरू करेगी और यहां हजारों की संख्या में आईटी इनेबल्ड रोजगार मिलेंगे। चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बताया कि चेंबर एसटीपीआई, प्लास्टिक पार्क सहित देवघर में हो रहे औद्योगिक विकास और यहां आ रहे निवेशक कंपनियों के साथ तालमेल बना कर उन्हें स्थापित करने और स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता दिलाने में समर्थ रूप से सभी संभव सहयोग करेगी और देवघर के विकास में अपना अग्रणी रोल अदा करेगी।

आज के शिविर में उपरोक्त के अलावा कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व महासचिव संजय मालवीय, उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, संयुक्त सचिव पंकज सुल्तानिया, कार्यकारिणी सदस्य कनिष्क कश्यप, पंकज भालोटिया, लक्ष्मण पटेल, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल और असित सरकार उपस्थित रह कर संपूर्ण व्यवस्था में सक्रिय योगदान दिया।
इस दौरान भारी संख्या में युवा वोटर और पहली बार वोट करने वाले की उपस्थिति के बीच उन लोगों में चैंबर के अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया। साक्षात्कार के लिए वेटिंग हॉल में उपस्थित सभी लोगों को आगामी 1 जून को वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सभी को वोट के दिन और वोट की जागरूकता के लिए एक एक कार्ड भी दिया गया और उन्हें बताया गया कि हर एक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 1 जून को अपना मत अवश्य दें और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि देवघर में मतों के प्रतिशत को अभूतपूर्व रूप से बढ़ाया जा सके।