देवघर (शहर परिक्रमा)

बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) करेगा मतदाताओं को जागरूक: देवघर उपायुक्त

आज दिनांक- 07.05.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय देवघर में बूथ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवघर जिला अंतर्गत कुल 1245 मतदान केंद्र है, जहाँ पर आज बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के तहत मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य है कि जिले के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके, ताकि 01 जून को मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदाता करें।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा उपनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचल अधिकारी देवघर अनील कुमार, स्वीप आइकॉन छोटी कुमारी, संबंधित मतदान केंद्र के बीएलो, सुपरवाइजर एवं स्वीप सेल से विनय ठाकुर, पूजा कुमारी, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।