दुमका: प्रातः काल से शुरू हो गई पीजी विभाग की कक्षाएँ
दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के सभी स्नातकोत्तर विभाग में मंगलवार से मॉर्निंग शिप्ट में कक्षाएँ शुरू हो गयी। बढ़ते गर्मी को देखते हुए छात्र लागातार मोर्निंग शिफ्ट में क्लास की माँग कर रहे थे। गर्मी के कारण छात्रों को हो रहे समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ. बिमल प्रसाद सिंह के आदेश पर पीजी की सभी कक्षाएँ मॉर्निंग कर दी गयी है।
इस संबंध में विश्विविद्यालय के डी.एस.डब्लू .डॉ. जैनेन्द्र यादव ने सोमवार को एक अधिसूचना जारी कर दिया है। उक्त अधिसूचना के अनुसार पीजी विभागों में सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक कक्षाएँ चलेगी। उक्त अधिसूचना के आलोक में मंगलवार से पीजी की सभी कक्षाएँ मॉर्निंग शिफ्ट में शुरू हो गयी।
रिपोर्ट- आलोक रंजन