दुमका: खेत होकर बालू चलाने में हुए मारपीट में तीन आरोपी की हुई गिरफ्तारी
जामा थाना क्षेत्र के सकरीगली गांव के पास मयूराक्षी नदी के किनारे खेत से होकर बालू लदा ट्रेक्टर पार करने के दौरान हुए मारपीट में मंगलवार को पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार नामजद आरोपियों में मुफसिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव के वामदेव सिंह, अनिल सिंह एवं महावीर सिंह शामिल हैं। इस मारपीट मामले में छह लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल रोहित यादव को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार घायल रामनाथ मंडल ने थाना को बयान देते हुए आरोप लगाया है कि चोरकट्टा गांव के आरोपी वामदेव सिंह, अनिल सिंह, महावीर सिंह, मुकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, नेपाल सिंह, सुरेश सिंह, रविन्द्र सिंह, बिनोद हांसदा, रमेश हांसदा एवं रवि साह ने हरवे हथियार से लेश होकर आये और मारपीट कर छह लोगों को घायल कर दिया। घायलों में रामनाथ मंडल, कृष्ण प्रसाद मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल, उदयकांत मंडल, रोहित यादव, ध्रुप यादव, रोहित मंडल, रविन्द्र कुमार मंडल, महेश प्रसाद मंडल एवं दीनानाथ मंडल शामिल हैं। सभी घायल सकरीगली गांव के रहनेवाले हैं। बयान में उसने बताया है कि मयूराक्षी नदी से बालू उठाव कर चोरकट्टा के आरोपियों ने सकरीगली गांव के लोगों के खेत से रास्ता बनाकर ट्रेक्टर ले जाया करते थे। सोमवार को खेत मालिकों द्वारा ट्रेक्टर रोक दिये जाने पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें सकरीगली के लोगों को मारपीट कर सर फोड़ घायल कर दिया है। थाना पुलिस ने कांड संख्या 42/24 के तहत भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 323, 324, 325 एवं 307 में मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे