देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: दीनबंधु उच्च विद्यालय में मनाई गई रविंद्र जयंती

स्थानीय दीनबन्धु उच्च विद्यालय के रविंद्र सभागार में विश्वकवि रबीन्द्रनाथ ठाकुर की 164वीं जयन्ती मनायी गई । इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि पर्यावरणविद एवं फिलाटेलिस्ट रजत मुखर्जी ने कहा की विश्वकवि रबीन्द्रनाथ ठाकुर केबारे में अधिक से अधिक अध्ययन करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि गुरुदेव कहते है कि भगवान परिश्रम करने वाले इन्सानों के बीच रहकर उन्हें उत्साह बर्धन करते हैं। बात बात में इन्सान मुक्ति चाहते है लेकिन खुद ईश्वर परिश्रम करने बालो क़े बीच बॅधे हुए है। इसका अर्थ हुआ हर इंसान को अपने अपने कर्म करते रहना चाहिए क्योंकि कर्म ही पूजा है। विशिष्ट अतिथि प्रो. रामनन्दन सिंह, इस विद्यालय क़े संस्थापक शिक्षक विधान चन्द्र मंडल, बरिष्ठ पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद, बांग्ला कवि प्रसून बसु, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. एन. सी. गाँन्धी, सचिव डॉ. धर्मपद बॉल, प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, समाजसेवी सुजय राय, विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्या शाश्वती चटर्जी एवं अन्य अतिथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में सुनील कुमार सुर, जीतेन्द्र कु चन्द्र, मुनेश्वर प्र यादव, मनीषा घोष, भारती कुमारी, उदय कुमार मंडल, सुदीप्ता चक्रवर्ती, आदेशपाल विकास कुमार दास, राजुकुमार के अलावे विद्यालय के छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।