देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न क्रिटिकल बूथों का किया निरीक्षण
मतदाताओं से बातचीत कर शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से लोकसभा आम चुनाव,2024 के सफंल संचालन को लेकर सारठ विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान 97, 96, 114, 115, 70 व 71 बूथों का निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रिटिकल बूथों को लेकर संबंधित थाना के थाना प्रभारियों को आवश्य निर्देश दिया।
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करते हुए वहां रहने वाले मतदाताओं से बातचीत करते हुए मतदाता सूची में शत प्रतिशत नाम जुड़ने संबंधी जानकारी मतदाताओं से ली। आगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में मतदाताओं से संवाद करते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही, ताकि सशक्त व मजदूत लोकतंत्र का निर्माण हो। साथ ही उन्होंने निर्भिक होकर एवं शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों से निकलकल 01 जून को मतदान करने की अपील ग्रामीणों से की।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ, संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, संबंधित थानों के थाना प्रभारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी, संबंधित बूथों के सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।