देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी कल होंगे पुरस्कृत

स्थानीय विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान तथा ओमसत्यम इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म, ड्रामा एंड फाइन आर्ट्स के युग्म बैनर तले अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच रंगभरो एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। प्रतिभागियों को चार ग्रुपों में बाँटा गया था। ग्रुप नर्सरी से द्वितीय तक के विद्यार्थियों को ग्रुप ए, तृतीय से षष्ठ को ग्रुप बी, सप्तम से दशम को ग्रुप सी जबकि सर्वसाधारण को ग्रुप डी में रखा गया था। आज दुमका व देवघर जिले के चयनित प्रतिभगियों के नामों की घोषणा की गई। रंग भरो प्रतियोगिता के ग्रुप ए में, दुमका जिला से किंडर रोज प्ले स्कूल की पीहू प्रिशा को प्रथम, शिकारीपाड़ा की स्निग्धा कुमारी एवं आयुषी कुमारी को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। देवघर जिला से इसी ग्रुप में, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की विश्वरा को प्रथम, सारवाँ की निशा कुमारी व आर्या कुमारी को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी प्रतियोगिता के ग्रुप बी में, गीता देवी डी ए वी पब्लिक स्कूल की आर्या गौतम को प्रथम, इसी विद्यालय की पम्मी प्रिया व पालोजोरी की सुकृति कुमारी को युग्म रूप से द्वितीय, पालोजोरी की रानी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मेरी माँ, शीर्षक निबन्ध प्रतियोगिता के ग्रुप बी में, संदीपनि पब्लिक स्कूल की पलक झा को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थानों के तुषार कुमार एवं गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आर्या गौतम को द्वितीय, सरोज कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मेरी प्रगति में मेरी माँ की भूमिका, शीर्षक निबन्ध प्रतियोगिता के ग्रुप सी में दुमका जिला से सैक्रेड हार्ट स्कूल के सौम्य सौर्य को प्रथम, अन्य शिक्षण संस्थानों के सूरज कुमार एवं ऋषिकेश आनंद को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सभी विजेताओं को बारह मई को दीनबंधु उच्च विद्यालय स्थित रवींद्र सभागार में विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, लच्छिरामका चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक न्यासी ई. यमुना प्रसाद लच्छिरामका, इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर की अध्यक्षा सारिका साह, ब्राइट कैरियर स्कूल की प्राचार्या पुष्पा सिंह, संस्कृतिकर्मी प्रियांशु प्रिया व नन्ही झा के हाथों पुरस्कृत किया जायेगा।