देवघर: डीएवी, भंडारकोला में दो दिवसीय शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन
भण्डारकोला स्थित गीता डीएवी पब्लिक स्कूल में झारखंड प्रक्षेत्र ‘एच’के शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोग्राम के क्लस्टर प्रमुख सह विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा, डीएवी ऊर्जा नगर गोड्डा के प्राचार्य एस.के. श्रीवास्तव, डीएवी महेशपुर के प्राचार्य डॉ.एस एन सिंह, जी. डी डीएवी कास्टर टाऊन के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, डीएवी चित्रा के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी और डीएवी के सेवा निवृत शिक्षक एवं झारखंड आरएमओ के संयुक्त समन्वयक डॉ जे के सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
ज्ञात हो कि हरेक शैक्षणिक सत्र में दो बार,डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस, डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली के तत्वावधान में और माननीय सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डीएवी, झारखंड जोन-एच के संरक्षण में इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जाती है। झारखंड प्रक्षेत्र ‘एच’ में आने वाले समस्त विद्यालयों के हिंदी, गणित,कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन और लाइब्रेरी साइंस के लगभग 200 शिक्षक इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं ।
अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य सह ट्रेनिंग प्रमुख बलराम कुमार झा ने कहा कि शिक्षकों में हमेशा बदलते परिदृश्य में सीखने की ललक होनी चाहिए तब ही वो वर्ग में बच्चों को सही रूप से पढ़ा पाएंगे । उन्होंने कहा कि एक शिक्षक की भूमिका रचनात्मक, सकारात्मक और जीवंत होनी चाहिए।अध्यापन के महान पेशे के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और अध्यापन के आदर्शों के प्रति उनके अटल समर्पण ने उन्हें महान सेवा की सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए जबरदस्त नैतिक शक्ति प्रदान की है। क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्देश्य सभी स्तरों पर पढ़ाने वाले शिक्षकों की विशेषज्ञता, शिक्षण योग्यता और दक्षताओं को बढ़ाना है। इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षक स्वयं को सक्रिय बनाते हुए नई तकनीक के जरिए शिक्षण कला को बच्चों तक पहुँचा सकते हैं ।
डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली के अध्यक्ष और डीएवी विश्वविद्यालय, जालंधर के कुलपति, आर्य रत्न पद्मश्री पूनम सूरी साहब ,डीएवी सीएमसी, नई दिल्ली के निदेशक पीएस, डा.वीर सिंह साहब,निदेशक एकेडमिक,डॉ. निशा पेसिन, झारखंड जोन एच के एआरओ, डॉ. प्रबीर हाजरा जी को उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद भी दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर नितेश दुबे, संदीप सांडिल्य और आशुतोष कुमार के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मचारी की अहम भूमिका रही।
उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।