देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: छात्रों को पढ़ाई के तनाव से मुक्त करता प्रोजेक्ट इंपैक्ट

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रोजेक्ट इंपैक्ट शिक्षा जगत में क्रांति की तरह काम कर रही है। कक्षा 1 से 12वीं तक क्रियान्वित प्रोजेक्ट इंपैक्ट छात्रों के ऊपर से पढ़ाई के बोझ को बिल्कुल कम कर दिया है अब विविध कार्यक्रमों के तहत हो रही पढ़ाई, खेलकूद सांस्कृतिक गतिविधियां, विभिन्न प्रकार के क्लब इको क्लब,जल सेनानी,क्लब स्पोर्ट क्लब, इत्यादि के द्वारा छात्रों की सक्रिय भागीदारी से पूरा शैक्षिक वातावरण आनंद पूर्ण तथा रोचक हो गया है। दीवार लेखन रंग रोगन से, विभिन्न प्रकार के चार्ट पेपर से कलाकृतियां बनाने से, आर्ट एंड क्राफ्ट की कौशल, यह सभी गतिविधियां स्कूल को जीवंत बना दिया हैं।

उपरोक्त बातें आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोरलास का अनुश्रवण करने गए जिला स्तरीय डाइट टीम के संकाय सदस्य मुकेश कुमार सिंह एवं डॉ परशुराम तिवारी में शिक्षकों के साथ बैठक करते हुए कही। स्कूल के विभिन्न पक्षों को बारीकी से देखा तथा आवश्यक सुझाव एवं निर्देश प्रदान किया गया।जिन स्थानों में कमियां पाई गई 15 दिनों में ठीक करने के लिए सुझाव दिया गया। विद्यालय में कुछ आवश्यक बुनियादी चीजों का अभाव है जैसे विद्यालय का अपना खेल मैदान नहीं है तथा विद्यालय की चाहर दीवारी नहीं है जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात करें। सुखद माहौल में सारी गतिविधियां एवं अनुश्रवण कार्य संपन्न हुई । अनुश्रवण के क्रम में प्रधानाध्यापक अमिताभ आनंद, अल्पना मिश्रा, विमल कुमार राय, नयना कुमारी तथा राजकिशोर राय मौजूद थे।