दुमका: जामा के दो अतिसंवेदनशील बूथों पर डीसी एवं एसपी ने चलाया स्वीप कार्यक्रम
जामा प्रखंड के खटंगी एवं तपसी पंचायत के दो अतिसंवेदनशील बुथ पर जिले के उपायुक्त ऐ डोडे एवं पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार द्वारा शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाताओं को जागरूक किया गया। खटंगी पंचायत के बूथ संख्या 227 राजकीय मध्य विधालय परगाडीह एवं तपसी पंचायत के बूथ संख्या 208 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूकदेली में शनिवार को उपायुक्त ने मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरुक किया। मौके पर मौजूद मतदाताओं से पुछा गया कि मतदान करते समय लोगों द्वारा डराया धमकाया जाता है क्या। इसपर मतदाताओं ने कोई जवाब नहीं दिया। उपस्थित लोगों से डीसी ने विधालय, आंगनबाड़ी, व पानी की समस्या से संबंधित जानकारी प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने मतदाताओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर डायरेक्ट उनसे मिलें। एवं एक जून को निर्भीक होकर मतदान करें। साथ ही आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिये जागरुक करें। वहीं उपस्थित बीएलओ से वोटर अवेर्नेस समिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। एवं बेग के सभी सदस्यों को निर्देश दिया कि एक जून को मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदान केन्द्र भेजें। साथ ही बीएलओ को निर्देश दिया गया कि मतदाता पर्ची घर घर जाकर वितरण करना है।
मौके पर अपर समहर्ता राजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज, बीडीओ डॉ. विवेक किशोर, थाना प्रभारी अजीत कुमार, अशोक गुप्ता, मुखिया चंपावती देवी, महादेव टुडु आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे