दुमका (शहर परिक्रमा)

पीजी डिसर्टेशन की एक कॉपी अब से परीक्षा विभाग में करना होगा जमा: कुलपति

दुमका: सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रो डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिया है कि पीजी में होने वाले डिसर्टेशन पेपर की एक प्रति अब से परीक्षा विभाग में भी जमा कराया जाये।
यहाँ बता दें एसकेएमयू में पीजी सेमेस्टर-4 में पेपर-16 की परीक्षा कुल 100 मार्क्स का डिसर्टेशन पेपर के रूप में होता है। इस पेपर में छात्र अपने वर्ग शिक्षक के निर्देशन में किसी विषय पर डिसर्टेशन तैयार करता है और उसका मूल्यांकन विभागीय स्तर पर बाह्य विषय विशेषज्ञ की उपस्थिति में विभाग द्वारा करके परीक्षा विभाग को छात्र का प्राप्तांक भेजा जाता हैं, लेकिन अब उक्त डिसर्टेशन की एक कॉपी भी छात्र का प्राप्तांक के साथ परीक्षा विभाग में जमा करना होगा।
उक्त सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कुलपति ने कहा डिसर्टेशन को लेकर छात्रों का लागातार शिकायत आ रही है। इसलिए छात्रों के शिकायत को ध्यान में रखते हुए डिसर्टेशन का समुचित मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा अगर जरुरत पड़ी तो कुछ डिसर्टेशन की जाँच विषय विशेषज्ञ से कराया जायेगा।

रिपोर्ट- आलोक रंजन