देवघर: इनर व्हील क्लब के नेतृत्व में किया गया शहर का सौंदर्यीकरण
इनर व्हील क्लब, देवघर की अध्यक्ष सारिका साह एवं सचिव अर्चना भगत के नेतृत्व में शहर का सौंदर्यीकरण विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। जिसमें लोहे का बाड़ा लगाकर पौधा रोपण किया जा रहा है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज टावर चौक के पास से लेकर एल आई सी चौक तक क़रीब एक किलोमीटर के रोड डिवाइडर पर दोनों ओर लोहे का बाडा लगवाकर पौधारोपण किया गया।
इस स्थल पर पहले भी कई बार पौधारोपण किया गया था पर घेरा ना होने के कारण हर बार पशु सारे पौधे नष्ट कर देते थे ।इस वजह से लोहे का बाड़ा लगाया गया है ताकि पौधारोपण के पश्चात पौधों को जानवरों से बचाया जा सके ।
इनरव्हील ने अपने प्रयास से शहर के सौंदरीकरण करवाने का निश्चय किया और उसे आज अमली जामा पहनाया जा सका।
जिसका मुख्य उद्देश्य शहर की सुंदरता के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा करना है। पृथ्वी को बचाने की पहल के तहत” पेड़ लगाओ धरती बचाओ” का संदेश देते हुए यह कार्य किया जा रहा है ताकि पृथ्वी एवं उस पर रहने वाले जीवों को ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।
इस अभियान के तहत आज बोगांविलिया के पौधे लगाये गये है जो आने वाली पीढियो के लिए एक स्वच्छ और हरा भरा वातावरण सुनिश्चित करेंगे।पौधारोपण के पश्चात आर मित्रा स्कूल के बाहर फल विक्रेता को पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करने की भी सलाह दी गई तथा कपड़े का थैला दिया गया ताकि ग्राहकों को भी जागरूक किया जा सके की प्लास्टिक का इस्तेमाल कितना हानिकारक है ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आज आर मित्र स्कूल के प्राचार्य अमित कुमार का विशेष सहयोग रहा ।आज इस अभियान में आर मित्र स्कूल की बच्चियाँ तथा शिक्षकगण भी शामिल हुए तथा इनर व्हील की सचिव अर्चना भगत, पी पी रूपा छावछड़िया, सदस्य नमिता भगत तथा विभा सिंह का सहयोग रहा।
उक्त जानकारी क्लब एडिटर कंचन मूर्ति साह ने दिया।