देवघर (शहर परिक्रमा)

गोड्डा लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने आजसू पार्टी हुआ सक्रिय

गोड्डा लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे को जीत दिलाने के लिए आजसू पार्टी ने कमर कस लिया है। आज गोड्डा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी विधानसभा के सहारा, जरका, तेतरीया, बरारी में आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह गोड्डा लोकसभा प्रभारी ध्रुव प्रसाद साह और युवा भाजपा नेता डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में डां निशिकांत दुबे के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और जनकल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

मौके पर ध्रुव प्रसाद साह ने कहा बीते 10 वर्षों में एनडीए की केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना अटल पेंशन, सड़क, बिजली और मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जो देश हित में है। पीएम मोदी के किए गए सराहनीय कार्य की चर्चा देश-विदेश में हो रहा है और इस बार भी जनता ने फिर से मोदी सरकार चुनने के लिए मन बना लिया।

भाजपा नेता डॉ राजीव रंजन महतो ने कहा एनडीए की सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए कार्य कर रही है। गोड्डा लोकसभा सीट के लिए अनुभवी एवं कर्मठ, शिक्षित प्रत्याशी की आवश्यकता है जो हमारे क्षेत्र की समस्याओं को लोकसभा में जोरदार तरीके से उठा सके और सरकार सुन सके। इसके लिए एनडीए प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे सबसे बेहतर विकल्प है। इनके विकास कार्य की चर्चा झारखंड के साथ-साथ पूरे भारत में की जाती है। मैं ग्रामीणों से अपील करता हूं कमल छाप के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा कर प्रत्याशी पुनः चौथी बार भारी मतों से विजय बनाएं।

जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से आजसू पार्टी केन्द्रीय सचिव सह गोड्डा लोकसभा प्रभारी ध्रुव प्रसाद साह, भाजपा नेता डॉ राजीव रंजन, परमेश राव, आजसू नेता रविंद्र कुमार गुप्ता, मुन्ना यादव, सतोष यादव, चन्दन कुमार प्रचार अभियान में शामिल हुए।