दुमका: सभी बूथों के प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने की बैठक
जामा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में बुधवार बीडीओ डॉ विवेक किशोर के अध्यक्षता में सभी मतदान केंद्र के प्रधानाध्यापकों, सभी पंचायत सचिव एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बीडीओ ने बताया कि बुथ संख्या 219 केंद्र के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि रैम्प का निर्माण फ्रंट बिल्डिंग में किया जाय ताकि मतदान करने में कोई परेशानी न हो। सभी मतदान केंद्रों में मतदान के तीन दिन पहले बूथ के कमरे में टेबल, कुर्सी, दरी, बेंच आदि आवश्यक सामग्री की व्यवस्था उपलब्ध करा कर भवन की चाबी संयोजिका को देने का निर्देश दिया गया। सभी बूथ के प्रधानाध्यापक से बुथ वाइज ए एमएफ सुविधा का रिपोर्ट लिया जायेगा। बूथ में एएमएफ यानी फर्नीचर, बिजली, पानी, शौचालय रैम्प आदि की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिये। बताया गया कि बूथ नंबर 186 यूएमएस नकटी एवं बुथ संख्या 165 पीएस दुधानी बी ड्राई जॉन के कारण पानी उपलब्ध नहीं है। इसलिए वहां दो टैंकर पानी ड्रम के साथ पंचायत सचिव द्वारा भेजा जायेगा ताकि मतदान कर्मी एवं मतदाता को पानी उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा बुथ में मतदान कर्मी को बीएलओ द्वारा आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, कल्याण पदाधिकारी मानव कुमार गण सहित सभी बीएलओ सुपरवाइजर, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, पंचायत सचिव मौजूद थे।
रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे