देवघर: इंडोर स्टेडियम में समर कैंप का शुभारंभ
इंडोर स्टेडियम में 19 मई से 26 मई तक चलने वाले समर कैंप का शुभारंभ किया गया। खेल को बढ़ावा देने के लिए डीएसए और देवघर जिला ओलंपिक संघ के सौजन्य से एक सप्ताह का समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे वॉलीबाल, चेस, बैडमिंटन, कब्बडी, ताइक्वांडो, योग, जुंबा डांस जैसे खेल को रखा गया है। सभी खेल को राष्ट्रीय प्रशिक्षक के देख रेख में कराया जाएगा। आज शुभारंभ बच्चों के साथ आए महिला अभिभावक द्वारा दीप जलाकर कर किया गया। इस कैंप में करीब 150 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कैंप में डीएसए के सदस्य सहित सभी खेल के पदाधिकारी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
उद्घाटन में डीएसए सचिव आशीष झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र देव, कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय सनातन, बैडमिंटन संघ के सचिव कनिष्क कश्यप, बिलियर्ड्स के अध्यक्ष पंकज भलोटिया, वॉलीबाल के सचिव नवीन शर्मा, डॉ अमित कुमार, आलोक कुमार, सहित हैंड बॉल के सचिव राजेश रंजन, ताइक्वांडो कोच प्रवीर कुमार, सचिव गिरधारी यादव, शिबू सिंह, बिपलव विश्वास, साइकिलिंग के सचिव ज्ञान शाही, छोटी मालवीय मौजूद थे।।