देवघर: ईवीएम और वीवीपैट का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन
लोकसभा आम चुनाव, 2024 की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 20.05.2024 को समाहरणालय सभागार में मतदान हेतु उपयोग में ली जाने वाली अतिरिक्त मशीनों का रेंडमाइजेशन सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया।
इसके अलावा लोकसभा आम चुनाव में प्रत्याशियों की अधिक संख्या को देखते हुए तीनों विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर अतिरिक्त ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया। साथ ही सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन के पश्चात अतिरिक्त बीयू 1585, सीयू 90, भीभीपैट 14 हैं। वही रेंडमाइजेशन की एक प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।