दुमका: कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने किया इग्नू अध्ययन केंद्र (87019) का उद्घाटन
सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के वाइस चांसलर डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने सोमवार को मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री महाविद्यालय रानीश्वर में इग्नू केन्द्र का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का विश्व के 40 देश में अध्ययन केंद्र का विशाल नेटवर्क कार्यरत हैं। 35 लाख छात्र छात्राएं इग्नू के तहत अध्ययन कर रहे हैं। इसके पूर्व मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री कांलेज रानीश्वर में कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर इग्नू सेंटर का उद्घाटन किया।मौके पर इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक पी शरद चंद्र, एवं ए आर डी डां सरोज कुमार मिश्र ने इग्नू की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बारे में जानकारी दी इसके साथ ही डॉ मिश्र ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को एम ए/नेट कर अपने भविष्य निर्माण हेतु जानकारी दिया साथ ही 2035 तक ग्रामीण क्षेत्रों के नामांकन हेतु 50 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो काम इग्नू कर रही है इस दौरान डिग्री कांलेज के प्रचार्य उदय प्रसाद सिंह एवं इग्नू केंद्र के समन्वयक जी. के . सिंह मंचासीन थे।वीसी ने अपने संबोधन में आगे बताया कि यहां के इग्नू केंद्र का मुख्य उद्देश्य होगा प्रखंड के हर परिवार से स्नातकोत्तर योग्यता धारी तैयार करना। केंद्र के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।