सांड के आक्रमण से दर्जनों घायल, अस्पताल में भर्ती
शिवनगरी बासुकीनाथ में इन दिनों एक गुस्सैल सांड से यहां के नगर निवासियों सहित आने वाले श्रद्धालुओं में दहशत छाया हुआ है। बासुकीनाथ मंदिर परिसर से लगभग दो सौ मीटर पर नगर पंचायत कार्यालय जाने वाले मार्ग पर गुस्सैल सांड खड़ा रहता है और उधर से गुजरने वाले लोगों पर दौड़ जाता है और उठा के पटक देता है। बगल में एक कार पड़ाव भी है जहां बाहर से बासुकीनाथ मंदिर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा अपनी गाड़ी पार्क किया जाता है। कभी कभी यह सांड पार्क किए गए वाहनों पर भी हमला बोल देता है। सबसे ज्यादा यह सांड ऑटो रिक्शा और बाईक पर हमला करता है। खड़े ऑटो एवं बाईक का परदा एवं सीट अपने पैने सींगो से फाड़ डालता है और उसे पटक भी डालता है। सोमवार को बासुकीनाथ का एक युवक भिखारी राव को इस गुस्सैल सांड ने पीछे से हमला कर उसे सींगो से हवा में उछाल दिया और पीड़ित युवक भिखारी राव गिर कर बुरी तरह घायल हो गया, जिसका इलाज देवघर के कुंडा स्थित अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को भी नावाडीह निवासी बबलू सिन्हा ट्यूशन पढ़ाने अपनी बाईक से उधर से गुजर रहा था कि सांड ने उस पर हमला कर बाईक समेत उसे पटक दिया, जिससे बबलू सिन्हा भी बुरी तरह घायल हो गया है और डाक्टर के पास इलाजरत है। इस बिगड़ैल और गुस्सैल एवं हमलावर सांड से बासुकीनाथ की जनता और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं में भय का माहौल व्याप्त है।
रिपोर्ट- शोभाराम पंडा